उत्तराखण्ड

मोबाइल और लैपटॉप पर किया हाथ साफ़

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के मुताबिक दो युवक मदद के नाम पर उसके कमरे में आए और वहां से लैपटॉप, 3 मोबाइल और 20 हजार रुपये उड़ा लिए। युवक कोटद्वार के रहने वाले थे। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, वादी पंकज रावत पुत्र सूरत सिंह रावत निवासी प्रगति विहार द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दर्ज कराई। उसने बताया कि 20 नवंबर की रात को उसने कोटद्वार से नेहरू कॉलोनी के लिए एक टैक्सी बुक कराई थी। जब रात साढ़े 10 बजे प्रगति विहार, धर्मपुर पहुंचे तो टैक्सी में बैठे आमिर खान नाम का लड़का, जो कोटद्वार का है, अपने एक अन्य साथी के साथ मेरी मदद के लिए मेरे कमरे में आया।

नजर बचाकर एक  लैपटॉप, 3 मोबाइल और 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। मुझे थोड़ी देर में पता चला, लेकिन वो तब तक जा चुके थे। इस संबंध में थाने में आमिर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

उक्त अभियोग में तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर उसे कोटद्वार भेज गया। जहां कोटद्वार पुलिस की मदद से अभियुक्त आमिर खान पुत्र मुस्तकीम निवासी गैराज रोड कोटद्वार को चोरी गए लेपटॉप और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को कोटद्वार न्यायलय में पेश किया जा रहा है। विधिक कार्रवाई  के बाद देहरादून न्यायलय में प्रस्तुत किया जायेगा।

Related posts

नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए उत्‍तराखंड का जवान हुआ शहीद

News Admin

‘मुझे मेरे जनपद में एक भी बच्चा भिक्षावृत्ति करता न दिखे’ः डीएम सविन बसंल  

Anup Dhoundiyal

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता का आभार जताने गाँव-गाँव पहुंचे धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment