Breaking उत्तराखण्ड

किसानों की आय दुगनी करने के सरकार के संकल्प को अधिकारी भी अपनी जिमेदारियों को समझेंः गणेश जोशी

-मंत्री जोशी ने विभागीय अधिकारियों को मिलेट्स का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को मिलेट्स के व्यापक प्रचार प्रसार करने के अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री जोशी ने प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और किसानो को उसकी उपज का सही दाम मिले इसके दृष्टिगत अधिकारियों को सुनियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री जोशी ने कहा योजना का लाभ पात्र किसानों को मिले इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में मंत्री जोशी ने मोटे अनाज के प्रति किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  के माध्यम से स्थानीय उत्पादों जैसे मंडुवा झिंगोरा इत्यादि को मिलेट्स मेले के माध्यम प्रचार प्रसार और किसानो को उसके बारे में जानकारी प्रदान की जाए। साथ ही मंत्री जोशी ने प्रदेशभर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जो सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी हो उस दिशा में अधिकारी भी अपनी जिमेदारियों को समझे। इस अवसर पर कृषि निदेशक गौरी शंकर सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

प्रथामिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में न्यूनतम दो शिक्षकों की होगी तैनाती

Anup Dhoundiyal

मंत्री गणेश जोशी अमृत कलश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए

Anup Dhoundiyal

’बजट-पूर्व संवाद’ कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment