देहरादून। भर्तियों में हुई धांधलियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ो बेरोजगारों द्वारा बेरोजगार संघ के बैनर तले गांधी पार्क के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
उत्तराखण्ड में पिछले दिनों भर्तियों में हुई धाधलियों का खुलासा हुआ था। जंाच के दौरान कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम सामने आने के बाद इसमें कई गिरफ्तारियां भी की गयी थी। राज्य में भर्तियों में हुई धांधलियों का खुलासा होते ही बेरोजगार युवा ठगे से रह गये। तथा वह सरकार से इन सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग करने लगे। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इन मामलों की जांच एसटीएफ व एसआईटी से करवाई गयी। जिसके बाद इन भर्तियों से सम्बन्धित कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हे जेल भेजा गया। लेकिन राज्य के बेरोजगार युवाओं को अब यह लगने लगा है कि सरकार कुछ लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसके चलते आज बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगार राजधानी दून के गांधी पार्क में एकत्र हुए और उन्होने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा कि राज्य बनने से लेकर अब तक हुई भर्तियों में लगातार धांधलियंा हुई है। जिससे बेरोजगार आक्रोशित है तथा वह इन भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग सरकार से कर रहे है।