Breaking उत्तराखण्ड

केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में केंद्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून की सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष व अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को विभाग की विभिन्न क्रिया-कलापों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून द्वारा जनवरी माह में किये गए कार्यक्रम बीटिंग रिट्रीट की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ है जिसमें आईएमए, आईटीबीपी, पुलिस और स्काउट्स के बैंड ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया था।
राज्यपाल ने कहा कि विजय चैक, दिल्ली में होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से प्रेरणा लेकर अगले वर्ष और अधिक भव्य बनाने के प्रयास करें। इसमें जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों, स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने का भी प्रयास करें। उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी विभागीय अधिकारियों की सराहना की।

Related posts

1जून को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

News Admin

पिथौरागढ़ उप चुनाव की मतगणना शुरू, पांचवें चरण की काउंटिंग में भाजपा 1200 वोटों से आगे

Anup Dhoundiyal

डेंगू से बचाव व रोकथाम को प्रभावी समन्वय के साथ तत्काल कार्यवाही की एसीएस ने दी हिदायत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment