Breaking उत्तराखण्ड

एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नहीं बना पाने वाले भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहेः भाजपा

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके संगठन नहीं बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नहीं बना पाए वो भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहे हैं। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने व्यंग किया, अपनी टीम के लिए चुन चुन कर योद्धा लाने की बात करने वाले माहरा आज तक ऐसे योग्य पदाधिकारियों को दूरबीन लगाकर भी नही ढूंढ पाए हैं।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपिन कैंथोला ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा के सांगठनिक क्षमता पर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनकी हालत यह है कि पद पर बैठे हुए लगभग एक साल बीतने जो आये हैं लेकिन अपनी प्रदेश टीम बनाने की हिम्मत नही जुटा पाए। वे भाजपा संगठन पर बड़े-बड़े बयान देते रहते है, लेकिन जिन योद्धाओं को वो कांग्रेस संगठन के लिए ढूंढ रहे थे उनको वो उनको दूरबीन लगाकर भी 1 साल से नही ढूंढ पाए हैं।
श्री कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तरह तरह की जोड़ो यात्राओं की नोटँकी कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज तक अपने कुनबे तक को नही जोड़ पाये हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता जगह जगह यात्रा यात्रा का खेल खेल रहे है। उनके हालत इतने खराब हो गए हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उनके पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष गम्भीरता से नहीं लेते है ओर उनके बयानों पर ही अक्सर प्रश्नचिन्ह लगाते नजर आते है । उनके नेता व कार्यकर्ता केवल हवा हवाई बयान देते है। आज कांग्रेस के हालात ऐसे हो गये है कि विपक्ष की अपनी भूमिका का निर्वहन तो वह कर नही पाए, लेकिन दूसरे के आंदोलनों की बदौलत अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जरूर लगे है, हालांकि वहाँ भी मुंह की खाते है ।
श्री कैंथोला ने सलाह देते हुए कहा, उन्हें अपनी पार्टी व संगठन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि दूसरे के बारे में हवाई बयान बाजी करने व दूसरे के कंधो पर बंदूक चलाने से कुछ होने वाला नही है। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को पहले भी कई बार आईना दिखा चुकी है और 2024 में भी दिखाएगी।

Related posts

हल्द्वानी DIG ऑफिस में दो पक्षों के बीच मारपीट भाजपा नेता और उसकी महिला मित्र ने की मारपीट ट्रांसपोर्टर के साथ DIG ऑफिस में की गई मारपीट पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला किया शांत ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर भाजपा नेता और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज संदीप कुकसल और गौरी मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Anup Dhoundiyal

दून सिख वेलफेयर सोसायटी ने स्थापना दिवस पर 300 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित की

Anup Dhoundiyal

प्रधानमंत्री की मन की बात में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सच्चिदानंद भारती का जिक्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment