Breaking उत्तराखण्ड

डेयरियों के नियमानुसार संचालन को डीएम ने ली अधिकारियों व डेयरी स्वामियों की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में डेयरियों के नियमानुसार संचालन के सम्बन्ध नगर निगम, पशुपालन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में डेयरी संचालकों के साथ ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित डेयरी तथा पंजीकृत डेयरी की स्थिति जानने पर अवगत कराया गया कि वर्तमान में लगभग 500 डेयरी संचालित है 119 आवेदन पंजीयन के लिए प्राप्त हुए जिनमें 93 के लाईसेंस बन गए है। जिलाधिकारी ने नगर निगम, पशु पालन विभाग एवं प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करते हुए पंजीकरण कार्यों में तेजी लाने तथा बिना पंजीकृत डेरियों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी संचालकों से पशुओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा क्षमता के अनुसार रखते हुए पशुओं के स्थल पर  के निर्देश दिए। साथ ही गोबर के उचित निस्तारण के निर्देश दिए, इसके लिए उन्होंने नगर निगम को समन्वय करते हुए कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने डेयरी संचालकों से अलाभकारी पशुओं एवं बछड़ों को ने छोड़ने तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं की टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम को डेयरी पालकों को शहर से बाहर स्थानान्तरित किये जाने हेतु प्रस्ताव बनाकर  शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को उप जिलाधिकारियों से समन्वय करते हुए भूमि चिन्हिकरण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हेांने डेयरी संचालकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पशु परिवहन की अनुमति हेतु सम्बन्धित क्षेत्र के पशु चिकित्सक स्तर पर अभिलेखीय कार्यवाही पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोडल अधिकारी नामित करते हुए डेयरियों के पंजीकरण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया जो डेयरी संचालक अपना पंजीकरण नहीं करवा रहे हैं, उनपर निर्धारित मानकों के अपनुसार कार्यवाही करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डयेरी में बछड़ेध्बछड़िया हो रही हैं का लिंगानुसार पंजीयन करें।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल ने अवगत कराया कि मानकों का उल्लंघन करने वाले तथा अपंजीकृत डेयरी के विरूद्ध नगर निगम, प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर चालान की कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से श्री चर्तुेवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ विद्याधर कापड़ी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री तिवारी, पशु कल्याण बोर्ड से डाॅ उर्वशी सहित डेयरी संगठनों के प्रतिनिधि एवं डयेरी संचालक उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने शासकीय कार्य प्रणाली को पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त करने के दिये हैं निर्देश

Anup Dhoundiyal

इन्टरनेशनल कॉनकेलव कम बॉयर सेलर मीट कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री जोशी ने ली बैठक

Anup Dhoundiyal

द पॉली किड्स देहरादून ने मनाया अपना वार्षिक समारोह

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment