Breaking उत्तराखण्ड

बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी के कार्यांे की पोल

-सड़कों में जलभराव से बढ़ी लोगों की परेशानी

देहरादून। राजधानी दून में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यो के प्रति प्रशासन कितनी चैकसी बरत रहा है इस बात की पोल राजधानी में दो दिन से हो रही बरसात ने खोलकर रख दी है। दून की सड़कों पर जहंा जलभराव हो रहा है वहीं नालियंा चोक होने की वजह से जहंा तहंा पानी के तालाब बने हुए है। जिससे आम जन हैरान व परेशान है कि क्या यही है स्मार्ट सिटी के कार्य।
राजधानी देहरादून को जब केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी बनाने की योजना बनाई गयी थी तब यहंा के लोगों को लगा था कि शायद अब राजधानी देहरादून का कायापलट होने वाला है। लेकिन जब से दून में स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना धरातल पर आई है यहंा की सड़कों के बुरे हाल होना शुरू हो गये। स्मार्ट सिटी कार्यो को देख रहे सम्बन्धित विभाग आपस में तालमेल की कमी से अपने कामों को सही ढंग से अंजाम नहीं दे पा रहे है। कहीं सड़कें चैड़ीकरण के बाद उनमें नाली बनाने व बिजली के खम्बे लगाने के लिए उन्हे खोद कर छोड़ दिया जा रहा है तो कहीं बनी बनाई सड़कों को पेयजल व सीवरलाइन बिछाने केे नाम पर उन्हे खोदा जा रहा है। यहंा ट्टकरेला और नीम चढ़ा’ वाली कहावत इसलिए चरितार्थ हो रही है कि जब इन सड़कों को खोदकर छोड़ दिया जा रहा है तब उसके बाद इन सड़कों को सहीं नही किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर गढ्ढे ही गढ्ढे हो गये है और इनमें थोड़ी सी बरसात होते ही जलभराव हो रहा है। हालांकि अभी बरसात के मौसम अभी दूर है लेकिन अगर दून की सड़कों के यही हाल रहे तो बरसाती मौसम में यहंा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Related posts

कांग्रेस व बीजेपी छोड़ दर्जनों महिलाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन देहरादून, आजखबर। कांग्रेस और बीजेपी छोड़ कर दर्जनों महिलओं ने आज प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दमान थाम लिया। उन्होेनेे पार्टी की नीतियों में आस्था दिखाते हुए वादा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार ही आएगी। सदस्ता लेने वाली महिलाओं ने कहा कि वे अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकारों को कार्यो को देख चुकी और बार बार उन्हे मौका दिया प्रदेश चलाने का। देहरादून राजधानी हो कर भी वे जब यहां पर सुविधाएं नहीं दे सकते तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि वे अब आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रहे है। महिलाओं का एक सुर में यह कहना था कि वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का कार्य दे रहे है जो कि काबिले तारीफ है। यदि भाजपा के होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके कार्यों को फाॅलो करने की बात करे है तो यह बाकी सरकारों के लिए शर्म की बात है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्त एवं प्रभारी कैंट विधानसभा आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह उनके लिए हर्ष की बात है कि लोग स्वयं भी अब तीसरा विकल्प ढूंढ रहे है। यह देख कर प्रदेश में और खासतौर से राजधानी कार्य कर रहे प्रदेश कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है। श्री आनंद ने इस मौके पर महिलाओं को सेनेटरी पैडस भी वितरित किए। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली दर्जनों महिलाओं में शबाना, मिथिलेश देवी, पिंकी देवी, शीला देवी, कौशल्या, सरिता देवी, मधुबाला, पूजा शर्मा, राम श्री, नंदरानी, इंदु देवी,पूनम, पुष्पा शर्मा, रचना, लक्ष्मी, रेनू चैधरी आदि शामिल थीं।

Anup Dhoundiyal

आधार कार्ड के बारे में तीन नई जानकारियां

News Admin

लाॅकडाउन के कारण बाहर फंसे राज्यवासियों को लाने की व्यवस्था करे सरकारः यूकेडी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment