Breaking उत्तराखण्ड

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के जॉब उत्सव में नौकरी पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

-एसजीआरआर विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन
-100 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट, चाढ़े चार लाख से साढ़े छः लाख का पैकेज मिला

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में फार्मास्यूटिकल, आई.टी., मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, ऑटोमाबाइल, रियल इस्टेट, एल एण्ड टी, टाइम्स ऑफ इण्डिया, पंतजलि, हाइक एजुकेशन  सहित 16 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट किया। एक दिवसीय रोजगार मेले में एक हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, 100 छात्र-छात्राएं चयनित हुए। साढ़े चार लाख से साढ़े छः लाख पैकेज पर छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। यह जानकारी एसजीआरआर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट समन्वयक डॉ मनीषा मैदुली ने दी।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में रोजगार मेले का शुभारंभ कुलपति डॉ उदय सिंह रावत व कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूडी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नांनदी फाउंडेशन, महिंद्रा ग्रुप के द्वारा रोजगार मेले को स्पोंसर किया गया। तीन राउंड पर आधारित चयन प्रक्रिया में लिखित, प्रस्तुतिकरण एवम् साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित हुई। विभिन्न नामचीन कंपनियों के मानव संसाधन विभाग के विशेषज्ञों ने करियर चयन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव दिए व उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।  रोजगार मेले को सफल बनाने में विश्वविद्यालय सेल व प्लेसमेंट सेल का महत्वपूर्णं योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ सुमन विज, निदेशक आई.क्य.ूए.सी. सेल, डॉ कनिका रावत सहित विश्वविद्यालय के स्वंयसेवी छात्र-छात्रओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।

Related posts

हरिद्वार-देहरादून में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश

Anup Dhoundiyal

एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

वैस्टीज मैनेजमेंट कंपनी ने किया ‘अवार्ड फार एक्सीलैंस’ का आयोजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment