Breaking उत्तराखण्ड

रायपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

देहरादून। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला में आज विकासखण्ड रायपुर क्षेत्रान्तर्गत शिव जूनियर हाईस्कूल देवा मालदेवता में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे। शिविर में विधायक रायपुर ने स्वास्थ्य जांच भी कराई।
विधायक रायपुर ने उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्या का उन्ही के क्षेत्र में निस्तारण हो इसके लिए उन्हें भटकना न पड़े इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समस्त प्रदेश के विकासखण्ड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किये जा रहा है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा क्षेत्रों में भ्रमण करें जिससे क्षेत्रवासियों को अपने ही क्षेत्र में समस्याओं का समाधान मिले अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर सेमवाल सहित पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों के अधिकारी, कािर्मक मौजूद रहे। इस अवसर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related posts

केदारनाथ-बदरीनाथ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Anup Dhoundiyal

फाउंडेशन ने की उत्तरकाशी में रूद्राक्ष वन विकसित करने की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

अस्पतालों में बच्चों के ईलाज से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी करने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment