Breaking उत्तराखण्ड

चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी व उनके पति भाजपा में शामिल

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है। इसलिए कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रही है। वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने चमोली जिला पंचायत सदस्य और उनके पति को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौष्टुभा नंद जोशी, प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे। कुछ दिन पहले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को लेकर नाराज कांग्रेस व अन्य दलों को भाजपा ने झटका दिया। पार्टी ने विरोधी दलों में सेंध लगाते हुए उसके ओबीसी वर्ग के नेताओं व उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिला दी। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि राहुल गांधी के बयान से नाराज होकर अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अपने दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
बकौल भट्ट, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जिले से कांग्रेस व विभिन्न दलों के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है।
/

Related posts

पीएम मोदी ने किया एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

शहरी विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

शिवसेना ने फंूका केंद्र सरकार का पुतला, लापता फौजी को बरामद करने की मांग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment