Breaking उत्तराखण्ड

थलीसैण के रौली गांव में फटा बादल, पुल क्षतिग्रस्त

पौड़ी। तहसील थलीसैण के अन्तर्गत 20 जुलाई की रात्रि को ग्राम रौली में बादल फटा है। बादल फटने के कारण ग्राम रौली में चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। गौशाला में बंधे 2 बैल और 1 बकरी की मृत्यु हो गयी है। बादल फटने से और भी नुकसान हुआ है।
पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी के निकट मोटर पुल के दोनों तरफ की दीवारें और पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पुल पर वाहनों एवं पैदल आवाजाही हेतु इसे पूर्णरूप से बन्द कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। क्योंकि यहां से आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है।
इसके अलावा प्रमोद नेगी ग्राम नौली के आवासीय भवन के आंगन का पुश्ता टूट गया है। दर्शन सिंह ग्राम रौली की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। रेनू रावत ग्राम गडरी के आवासीय मकान का पीछे का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही सुनील गुसाईं ग्राम किरसाल के आवासीय भवन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। उप जिलाधिकारी थलीसैण अजय वीर सिंह ने बताया कि मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। उक्त गांव में खेतों का भी कटान हुआ है। जानवरों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही पुल को भी नुकसान हुआ है। पूरी घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात ये है कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। उधर चमोली जिले के गैरसैंण में भी गदेरे में बाढ़ आने से नेशनल हाईवे 109 टूट गया है। सड़क कई मीटर टूटने के कारण रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर वाहन चलने बंद हो गए हैं। गैरसैंण में कालीमाटी पर नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त होने से दोनों ओर अनेक वाहन खड़े हैं और इनमें सवार यात्री परेशान हैं।

Related posts

सीएम ने बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

दो से अधिक संतान वालों पर प्रतिबंध के नए एक्ट से होंगे पंचायत चुनाव

News Admin

Leave a Comment