Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बृहस्पतिवार को कोटद्वार में आपदा से विभन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने नंदपुर, घराट मवाकोट, सत्तीचैड़, ध्रुवपुर सुखरो, गिवंई स्रोत बुद्धा गार्डन, बालासौड़ जैसे विभिन्न क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार में आई आपदा के बीच अपने क्षेत्र में बड़ी मुस्तैदी से कार्य रही हैं वह बाढ़ पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
बीते दिन भी उन्होंने कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया था और अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण कर उन्होंने आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने नंदपुर का स्थलीय निरक्षण यहां सुखरों नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण वहां रह रहे लोगों की जमीन का बहुत बड़ा हिस्सा भूमि कटाव के कारण बह गया है।
इस समस्या को लेकर वहां के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया की इस आपदा की घड़ी में उनकी बेटी उनके साथ खड़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की वे आपदा पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रहीं है उन्होंने बताया की आपदा पीड़ितों को कोटद्वार में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में सिफ्ट किया गया है जहा उनकी भोजन, शुद्ध पेयजल और स्वस्थ की देख भाल की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए हमेशा अलर्ट मोड में रहने ओर अवरूद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द बहाल करने के भी निर्देश दिए।

Related posts

कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पूर्णतः अनुपालन करवाया जाएः सीएम

Anup Dhoundiyal

भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना

Anup Dhoundiyal

राजस्व पुलिस क्षेत्र को चरणबद्ध रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment