Breaking उत्तराखण्ड

सरकारी अस्पतालों से हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों का आंदोलन जारी

देहरादून। सरकारी अस्पतालों से हटाए गए कोरोना काल के आउटसोर्स कर्मियों का आंदोलन जारी है। वहीं, महिला कर्मचारी मंजू बिष्ट व अनुभी वोरा पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। इस बीच पर्वतजन फाउंडेशन के सदस्यों ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। फाउंडेशन के शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार इन कर्मचारियों से छलावा कर रही है। महामारी के वक्त सरकार को जरूरत थी, तो इनका इस्तेमाल किया और अब सड़क पर ला कर फेंक दिया है। वहीं, आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेती उनका आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारी सेवा विस्तार व सेवायोजन की मांग को लेकर एकता विहार में धरना दे रहे हैं। उनका कहना है की बीते माह मुख्यमंत्री आवास कूच के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उन्हें 15 दिन का आश्वासन दिया था, पर एक माह बीत जाने का बाद भी किसी प्रकार की कारवाई नहीं की गई।आरोप लगाया कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और उन्हें गुमराह किया जा रहा है। इस दौरान चमन सिंह, संतोष राणा, मिथलेश बलूनी, संतोष राणा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

जगद्गुरू शंकराचार्य महासंस्थानम् शारदापीठम् श्रृगेरी से आचार्य शंकरभारती स्वामी पधारे परमार्थ निकेतन

Anup Dhoundiyal

लॉकडाउन से तीर्थ पुरोहितों की आर्थिक स्थिति हुई गंभीरः किशोर उपाध्याय

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव में गुलाबी शरारा गाने पर थिरके दूनवासी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment