देहरादून। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत विहार निवासी किशोरी ने बसंत विहार थाने में 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दोस्ती प्रांजल निवासी सीमाद्वार नामक लड़के के साथ हुई एवं एक अक्टूबर को प्रांजल द्वारा अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना एवं उसके पश्चात उसको अपने साथ बुलाने तथा लेकर जाने पर उसके द्वारा ना जाने पर धमकी देना एवं उक्त धमकी देने के कार्य में प्रांजल की माता द्वारा भी प्रांजल का साथ देना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल को सर्विसलांस में लगाकर लोकेशन मिलने पर आरोपी को उसके मामा संजय वर्मा के घर मयूर विहार फेस 03 दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।