News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया। इस  अवसर पर वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तदोपरांत भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक अरूण सिंह रावत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक भारत ज्योति एवं वन अनुसंधान संस्थान निदेशक, डा. रेनू सिंह द्वारा श्रद्वांजली दी गई तथा श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। वन शहीद दिवस के इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारी, वैज्ञानिक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रोबेशनर्स तथा केन्द्रीय राज्य वन सेवा अकादमी के टेªनीज द्वारा भी वन शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किए।

Related posts

धरती के श्रृंगार का आधार है हरेला पर्वः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में होगा गैप एनालिसिसः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

पीएनबी ने पेश किया सेफ्टी रिंग तंत्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment