News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

‘आयुष्मान भवः’ अभियान का शुभारंभ

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को देश भर में ‘आयुष्मान भवः’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान को राज्य में सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा गया। आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ के अवसर पर कोरोनेशन जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि  विधायक राजपुर खजानदास ने प्रतिभाग किया। ‘आयुष्मान भवः’ अभियान के तहत गांवों में स्वास्थ्य मेलों के आयोजनों के साथ ही सेवा पखवाड़े में चलने वाले अभियानों के तहत सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों,अस्पतालों में पीएम मोदी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मुफ्त स्वास्थ्य जांच व उपचार किया जाएगा।
माननीय विधायक राजपुर खजान दास ने ‘आयुष्मान भवः’ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लिए यह बहुत बड़ी पहल है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का फायदा हर व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ यह अभियान शुरू किया गया है। इससे लोगों के अंदर एक नई क्रांति आएगी और स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह सेवा पखवाड़ा चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह सेवा पखवाड़ा न्याय पंचायतों, ब्लाकों, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इस  अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ शिखा जंगपांगी सहित अन्य चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने किया ऑखांे के अस्पताल के उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों को पहचान दिलाने वाले कैलाश भट्ट का निधन

Anup Dhoundiyal

निर्मल पंचायती अखाड़ा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभा रहाः सुबोध उनियाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment