News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बोलेरो खाई में गिरी दो की मौत, चार गम्भीर घायल

टिहरी। राज्य के पर्वतीय जिलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस क्रम में एक बोलेरो वाहन के खाई में गिर जाने से छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर बुलेरो सवार सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसा टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल/नीरगड्ड मोटर मार्ग पर हुआ है। जहंा एक बुलेरो खाई में गिर गई जिसमें छह लोग सवार थे। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भटृ ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से बोलेरो वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है। अन्य सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों की पहचान दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह 35 वर्ष, निवासी ग्राम कोथली कुसराणी, नरेंद्र नगर, बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह 25 वर्ष के रुप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान शीला पत्नी दिलबर 30 वर्ष आरव पुत्र दिलबर 6 वर्ष, शिवांशी पुत्री दिलबर 4 वर्ष,  व सुनील पुत्र छप्पन सिहं 26के रूप में हुई है।

Related posts

सीएम ने महिलाओं को “लखपति दीदी“ के रूप में सम्मानित किया

Anup Dhoundiyal

देहरादून के टिहरी नगर में हुई प्राचीन रामलीला की हनुमान ध्वज स्थापना

Anup Dhoundiyal

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में सक्षम गु्रप के प्रत्याशी जीते

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment