News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया, पकोड़े तल कर किया प्रदर्शन  

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में आज राजपुर रोड कांग्रेस मुख्यालय देहरादून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ पकौडे़ तल कर प्रदर्शन किया। महानगर देहरादून युवा कंाग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर बेरोजगारी और मंहगाई का दोहरा बोझ पड़ रहा है।
उन्होनें कहा कि ‘‘देश में महंगाई का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ रहा है और रोजगार का ग्राफ नीचे की तरफ आ रहा है। भाजपा सरकार रोजगार देने के अपने वादे पर खरी नहीं उतरी, उसने देश के युवाओं को धोखा दिया है। कार्यक्रम के दौरान महानगर देहरादून युवा कांग्रेस प्रभारी नवीन रमोला ने कहा कि ‘‘मोदी जी से आशा थी कि उनके वादे के मुताबिक देश के बेरोजगार युवाओं को 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं। लेकिन इन 8 वर्षों में नौकरी के आवेदन आए 22 करोड़ और रोजगार मात्र 7 लाख लोगों को मिले। बेरोजगारी की मार तो सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ी है। कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी 26 प्रतिशत से गिरकर 15 प्रतिशत पर चली गयी है।
नवीन रमोला ने कहा कि मुझे दुख है और बहुत चिंता है कि आज देश के युवा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस क्यों मना रहे हैं? अभी तो आपके पास लगभग 2 साल हैं-युवाओं को रोजगार दीजिए-इतिहास इमारतों से नहीं-इरादों से बनता है।’’ कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष संगठनध्प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रवक्ता शिशपाल सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविंदर गोगी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहन भण्डारी, मोहन काला, सुलेमान अली, अनिल नेगी, हर्षवर्धन नेगी, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस अमनदीप बत्रा, साकेत लूथरा, रोहित कर्नवाल, वसीम, दीपक वर्मा, नितिन चंचल, समीर, आयुष गुप्ता आदि काग्रेसजन एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related posts

शहीद सूबेदार अनिल कुमार dk सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

Anup Dhoundiyal

कोई भी अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से वंचित न रहेः डीएम

Anup Dhoundiyal

उत्‍तराखंड में तीन जिलों में बेटियों की कम संख्या की होगी जांच

News Admin

Leave a Comment