उत्तरप्रदेश

जंगल में तमंचे की दुकान -हथियार तस्कर गिरफ्तार

शामली – थाना झिंझाना पुलिस ने जंगल से एक हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से भारी असलहा बरामदहुआ। पकड़ा गया बदमाश हत्यारों की होम डिलीवरी करता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी।
दरअसल जनपद शामली के थाना झिंझाना की चौसाना पुलिस चौकी के गाँव खोडसमा से पुलिस ने तमंचों की डिलीवरी देने के लिए जंगल में दुकान लगाकर बैठे हथियार तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे बरामद हुए हैं। चौसाना के गांव खोडसमा के जंगल में बल्लामाजरा निवासी नसीबुल्ला पुत्र शराफत तमंचे की डिलीवरी देने पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया, जिसके कब्जे से अलग-अलग साइज के भारी मात्रा में देशी तमंचे बरामद हुए। पुलिस पकड़े गए हथियार तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष झिंझाना उमेश रोरिया ने बताया कि चैकिंग के द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की एक अवैध हथियार तस्कर हथियारो सहित जंगलो मे जा रहा है। जिसमें पुलिस ने घेराबन्दी कर एक तस्कर को पकडा गया जिसके कब्जे से 5 तमंचे बरामद हुए है। इसके अपराधिक इतिहास और ये कहा कहा सप्लाई करता था इसकी जानकारी की जा रही है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Related posts

नगर पंचायत कार्यालय मे चैयरमेन नौशाद कुरैशी ने सुनी जनसमस्याएं

News Admin

21 दिसंबर को जिला मुख्यालय सोनी हत्याकाण्ड

News Admin

जोखिम भरा सफ़र पीलर डाल जोड दिये गांव अधिकारी मौन

News Admin

Leave a Comment