राजनीतिक

16 वर्षीय किशोरी से 10 साल तक दुष्कर्म करता रहा पिता

रतलाम। इंदौर जिले के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी से उसका पिता पिछले दस साल से दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर पिटाई भी करता था। बेल्‍ट से मारता था। किशोरी ने चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग में यह बात बताई। उसने स्टेशन रोड थाने में पिता के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मेडिकल करा लिया है, आगे की कार्रवाई इंदौर की सांवेर पुलिस करेगी।

किशोरी नौ दिसंबर को घर से भागकर रतलाम पहुंची। यहां बस से उतरने की बजाय रोने लगी। कंडक्टर को शंका होने पर उसने पुलिस व चाइल्ड लाइन को सूचना दी। चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग में उसने रिश्तों को तार-तार करने वाली दास्तां सुनाई। बताया कि वह तीन वर्ष की थी, तब मां का निधन हो गया। पिता और बड़े भाई के साथ रह रही थी। छह साल की थी, तब से पिता दुष्कर्म कर रहा है। विरोध करने पर पिटाई करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

पीड़िता ने बताया कि वह नौवीं में पढ़ती है। एक साल पहले बड़े भाई को अपना दर्द बताया तो वे मौसी के घर छोड़ आए। वहां से पिता वापस घर ले आया। इंदौर के ही एक युवक से उसकी सगाई हो चुकी है। नौ दिसंबर को फोन पर बात कर रही थी, तब पिता समझे की वह शिकायत कर रही है। इस पर बेल्ट से उसकी पिटाई की। कुछ देर बाद वह घर से भाग निकली।

Related posts

भारतीय गोल्फर शुभांकर शर्मा ने दस अंडर 61 का स्कोर बनाया

News Admin

LIVE: CM कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की रेड, 50 ठिकानों पर जांच जारी

News Admin

त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए किया मंथन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment