News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र के घरों में चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से माल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 28 जून को कुंवर सिंह चैहान पुत्र गोपाल सिंह चैहान निवासी नूतन कॉलोनी, हिम्मतपुर तल्ला के घर में चोरों ने धावा बोल दिया था। इसी तरह 16 सितम्बर को सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला के घर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही करीब 120 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके आधार पर मुखबिर की सूचना पर चोर को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह चोरी का माल बेचने की फिराक में था। पुलिस ने पकड़े गए चोर राजकुमार राठौर निवासी राजविहार कालोनी, फेस-2 मुखानी के कब्जे से दो जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, दो मंगलसूत्र, हाथ के कड़े और 3600 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा, एसआई अनिल कुमार, प्रीती, गुरविंदर कौर, कांस्टेबल रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह, उमेश राणा, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी के अलावा एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल भानु प्रताप, सीसीटीवी टीम के एसआई रविन्द्र राणा, हेड कांस्टेबल इसरार नवी शामिल रहे।

Related posts

वर्षों से कुंडली मारे अभियंताओं के फेरबदल को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक    

Anup Dhoundiyal

गढ़वाल राइफल के लैंसडाउन सेंटर से लापता हुआ रिक्रूट जवान

Anup Dhoundiyal

चंपावत उपचुनावः सीएम धामी ने दाखिल किया नामांकन  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment