News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर सड़क पर फैला कूड़ा पांच दिन में हटाया

हल्द्वानी। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम हरकत में आया और ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर सडक पर फैला कूड़ा पांच दिन के भीतर साफ कर दिया गया। नगर निगम प्रशासन की ओर से कूड़ा हटाने के लिए दिन-रात एक कर दिया गया, इसमें जेसीबी के जरिए डंपरों से कूड़ा उठाया गया। इस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस बीच नगर आयुक्त ने बताया कि सप्ताह भर में ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर फैला कूड़ा भी अंदर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जल्द ही इसके लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इंदिरानगर क्षेत्र में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में फैल रह कूड़े और आए दिन वहां लगने वाली आग से उठते धुएं का मामला स्थानीय जनप्रतिनिधि उठाते रहे हैं। इस मामले में पिछले दिनों जिलाधिकारी ने भी नगर निगम प्रशासन को ट्रंचिंग ग्राउंड में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और सडक पर फैला कूड़ा पांच दिन के भीतर हटा दिया गया।
नगर निगम प्रशासन की ओर से बीते 12 दिनों से विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बरेली रोड क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान ब्लीचिंग का छिडकाव करने के साथ ही डेंगू से बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं। मेयर ने शहरवासियों से महानगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की है।

Related posts

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है 26 दिसंबर को,पड़ सकता है दुनियां पर बुरा प्रभाव

Anup Dhoundiyal

स्पीकर अग्रवाल ने वीरभद्र महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Anup Dhoundiyal

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में साधु-संतों के करेंगे मुलाकात

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment