News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

जिलाधिकारी सोनिका ने शहर में संचालित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

देहरादून। जिलाधिकारी ने घंटाघर, किशन नगर चैक, दून स्कूल चैक, बिंदाल पुल, नटराज, गांधी रोड, प्रिंस चैक, हरिद्वार रोड, आराघर, ईसी रोड, सर्वे चैक, बहल चैक का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के कार्यों का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की निर्माण कार्यों को तेज गति से पूर्ण करते हुए नाली निर्माण एवं सड़क चैड़ीकरण किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि अतिक्रमण को  चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, विद्युत लाइन अंडरग्राउंड करने, झूलती तार ठीक करने, विद्युत पोल शिफ्टिंग  कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।विद्युत विभाग को एक सफ्ताह के भीतर सीएसएस के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर बॉटल नेक न बनने दें, लोनिवि, नगर निगम सड़क किनारे अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।उन्होंने लोनिवि एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए सड़कों पर अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जनपद सड़कों के निर्माण एवं चैड़ीकरण , विद्युत लाईन अंडरग्राउंड एवं पोल शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण के सम्बंध में बैठक लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जंक्शनवार कार्य एवं संबंधित अधिकारियों का विवरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने चैराहों के चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को समयबद्धता गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जोगीवाला-रिस्पना, रिस्पना से प्रिंस चैक, प्रिंस चैक से घंटाघर, दिलाराम चैक, निरंजनपुर से सहारनपुर चैक प्रिंस चैक, निरंजनपुर- बल्लूपुर -एफआरआई, कैंट रोड आदि स्थानों पर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोनिवि, एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को सड़क से अतिक्रमण हटाते हुए निर्माण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर में मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीजीएम जगमोहन चैहान, परियोजना प्रबंधक पीयू स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रवीण कुश, अधि अभि विद्युत गौरव सकलानी, तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब, शाहिद संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गोपाल राम बिनवाल, अधि अभि लोनिवि जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, अधि अभि लोनिवि धीरेंद्र कुमार, अधि अभि यूपीसीएल एस डी बिष्ट व प्रवीण कुमार, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब, सीजीएम जगमोहन चैहान, परियोजना प्रबंधक पीयू स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रवीण कुश, सहित विद्युत, लोनिवि एन एच, स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

अवमुक्त धनराशि का माह दिसम्बर तक हर हाल में शत-प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करेंः सीडीओ

Anup Dhoundiyal

विजय दिवस पर पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की ‘धन्यवाद जवान अभियान’ की शुरुआत’

Anup Dhoundiyal

महानगर भाजपा प्रशिक्षण वर्ग में सीएम, प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के बड़े नेता करेंगे भागीदारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment