News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उपराष्ट्रपति के जनपद भ्रमण की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

देहरादून। उप राष्ट्रपति भारत जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद देहरादून में 26 अक्टूबर को पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था एवं तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने मजिस्ट्रेट, अधिकारियों को नामित करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आवश्यक व्यवस्थाओं व सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन को लेकर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उप राष्ट्रपति भारत के जनपद में भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए, मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी तैनात अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी व सक्रियता से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सुरक्षा, सड़क, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाकचैबंद रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जीटीसी हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी को चाकचैबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, ज्वांइट मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, योगेश सिंह मेहरा,युक्ता मिश्रा, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के.एस. नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, सीएमओ(एच) नगर निगम डॉ0 अविनाष खन्ना, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related posts

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा वाहन, चालक समेत दो की मौत

Anup Dhoundiyal

मंत्री ने की शहरी विकास व आवास विभाग से सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

भूवन मोहन सिंह गुंसाई बने अध्यक्ष व कीरत सिंह प्रबन्धक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment