News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भगवती प्रसाद उनियाल पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला के शाखा सचिव बने

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक पेंशनर्स भवन ढालवाला में संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से भगवती प्रसाद उनियाल का शाखा सचिव पद पर चयन किया गया। श्री उनियाल के सचिव पद पर चयनित होने पर संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार द्वारा संगठन की ओर से उनका माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव श्री उनियाल ने कहा कि संगठन की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य बनता है। उन्हांेने कहा कि कार्यकारिणी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी के साथ निभाने का अथक प्रयास करूंगा।
चुनाव प्रक्रिया में हँस लाल असवाल,विशाल मणि पैन्यूली  शंकरदत्त पैन्यूली,शिवदयाल उनियाल,पी.डी.डिमरी,जयपाल सिंह नेगी,गोपालदत्त खण्डूड़ी, खुशहाल सिंह राणा,विजेन्द्र सिंह रावत,जोत सिंह सुरियाल,विन्दु कृथ्वाण,प्रेम सिंह चैहान आदि कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में 6 नवम्बर 2023 के धरना कार्यक्रम में भाग लेने की अपील सभी सदस्यों से की गयी।

Related posts

बदरीनाथ हाईवे में ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत

News Admin

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ईगास-बग्वाल को अवकाश की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

जल्द ही हर ब्लॉक में खुलेंगे आदर्श ओपन जिम, खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभाग को प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment