News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अहमदाबाद में गांधी आश्रम पहुंच सीएम धामी ने चलाया चरखा

देहरादून। इन्वेस्टर समिट को लेकर देश दुनिया का दौरा कर रहे सीएम धामी गुजरात पहुंचे हुए हैं। तीन दिन से धामी वहां पर उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। आज वो अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। खास बात ये रही कि सीएम धामी ने कुछ देर चरखा भी चलाया और अपने अनुभव भी यहां रखी विजिटर बुक में साझा किए।
मुख्यमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर अहमदाबाद दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचे, जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कुछ देर तक आश्रम में चरखा चलाया और आश्रम को भी देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को देने वाले राष्ट्रपिता बापू को मैं नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी से हम बचपन से ही प्रेरित हैं। भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बने, यह हम संकल्प लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता बापू के स्वाधीनता आंदोलन में किये गए कार्य हमेशा से हमें प्रेरणा देने का काम करते हैं।दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं सीएम धामीरू उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पहले दिन सीएम धामी प्रवासी उत्तराखंडियों से मिले थे। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी साबरमती रिवर फ्रंट देखने पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात और बातचीत की थी। सीएम धामी ने उन लोगों को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित भी किया था। आज सीएम धामी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।

Related posts

उत्तराखण्ड को 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा

Anup Dhoundiyal

यूनियन बैंक की सीईओ आईएमसी लेडीज विंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Anup Dhoundiyal

सीएम ने लोगों को समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment