News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सड़क के बिना कैसे पहुंचेगा मंडी तक पहुंचेगा आलू

थराली। चमोली जिले के सर्वाधिक आलू एवं चैलाई उत्पादक गांवों में सुमार थराली विकास खंड के अंतर्गत रतगांव के किसानों के सामने इस वर्ष आलू को मंडी तक पहुंचने की समस्या खड़ी हो गई हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि जल्द ही खोदे गए आलू को मंडियों तक नही पहुंचाया गया तो आलू सड़ सकता है।
करीब पांच हजार की जनसंख्या वाले रतगांव को यातायात से जोड़ने वाली एक मात्र मोटर सड़क सोल डुंग्री-रतगांव बरसात बाद भू-धंसाव एवं भूस्खलन के कारण आवागमन के बंद पड़ी हैं। जिसे अब तक लोनिवि थराली थराली नही खोल पाया हैं। ऐसा नही है कि विभाग ने सड़क खोलने के लिए प्रयास नही किए, किंतु ग्रामीणों के विरोध के चलते सड़क यातायात के लिए नही खुल पा रही है।
दरअसल डुंग्री-रतगांव सड़क प्राणमती नदी के किनारे एवं बूंगा व बुरसोल गांव के नीचे से हो कर गुजरती हैं। जिससे दोनों गांवों की काफी अधिक जमीन सड़क से हुए भूस्खलन के कारण नष्ट हो गई हैं। इसके साथ ही दोनों गांवों को खतरा भी उत्पन्न हो गया है। पहले बूंगा गांव के ग्रामीणों ने बूंगा गांव से आगे बिना सुरक्षात्मक कार्य किए आगे सड़क नही खुलने दी। जिस पर रतगांव के ग्रामीणों, लोनिवि एवं तहसील प्रशासन के मनाने एवं आश्वासन पर बूंगा गांव के ग्रामीणों ने सड़क को आगे के लिए खोलने दिया।
किंतु आगे अब बुरसोल के ग्रामीण बिना सुरक्षात्मक कार्य करने के ठोस आश्वासन मिलने तक सड़क को आगे नही खोलने देने पर अड़े हुए हैं। जिससे सड़क रतगांव के लिए नही खुल पा रही है। इस सड़क पर प्राणमती नदी में बना वैलीब्रिज भी इस बरसात में बह गया है, जिससे संकट अधिक गहराया हुआ  है।

Related posts

उत्तराखंड में नौ मई तक बेचैनी बढ़ाएगा पारा, जंगलों में आग हो रही विकराल

News Admin

चंबा में 440 मीटर लंबी टनल का केंद्रीय मंत्री गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन 

Anup Dhoundiyal

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment