उत्तराखण्ड

चोरी की धटनाओं को अन्जाम देने वाले दो गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मध्य प्रदेश गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 2 नवम्बर को धामावाला निवासी अनिल वर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान अलकनंदा ज्वैलर्स पर सोने की ज्वैलरी देखने दो लोग आये थे उस समय दुकान में कोई ग्राहक न हीं था। जब उनको सोने की ज्वैलरी पसंद न हीं आयी तो वे चांदी की ज्वैलरी देखने लगे। उसी समय दुकान पर तीन चार अन्य ग्राहक आ गये और वह उन्हें ज्वैलरी दिखाने लगा। इसी बीच उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मौका देखकर उनकी दुकान से चांदी की दो चैन तथा दो जोडी पाजेब चोरी कर ली। जिसका पता उनको अन्य ग्राहकों के जाने किे बाद लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। जिसके चलते पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन तेल डिपों के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम असलम खान पुत्र मंजूर खान, जिशान हैदर पुत्र जावेद अली दोनों निवासी ग्राम दुलाहीपुरा थाना मुगलसराय जिला चंदौली रतलाम मध्य प्रदेश बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में मोदीनगर, दिल्ली व राजस्थान में अलग-अलग ज्वैलरी की दुकानों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पब्लिक आई एप और मिशन गौरा शक्ति एप लांच किया

Anup Dhoundiyal

आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद

Anup Dhoundiyal

राजकीय इंटर कॉलेज बर्दाखान के छात्र-छात्राएं कई सालों से शिक्षकों की राह देख रहे हैं।

News Admin

Leave a Comment