News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

राज्यपाल ने राजभवन के कर्मियों को दीपावली पर मिठाई और उपहार वितरित किए

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी को दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई और उपहार भी वितरित किए। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि राजभवन उत्तराखण्ड के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप निरंतर कार्य कर रहा है। इसमें राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती गुरमीत कौर सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा हैः-‘‘दीपोत्सव के इस अवसर पर मैं समाज के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं समरसता की कामना करता हूँ।’’ राज्यपाल ने भाई दूज की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है जिससे समाज में एकता एवं भातृत्व की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने गोवर्धन पूजा की भी प्रदेश वासियों को बधाई दी है।

Related posts

एसएफए चैंपियनशिप में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ के खिताब के साथ बना चैंपियन  

Anup Dhoundiyal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों से सीधा संवाद किया

Anup Dhoundiyal

डीएम ने आपदा के दृष्टिगत समुचित तैयारियां पूर्व में ही करने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment