News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दीपावली पर प्रथम महिला गुरमीत कौर ने प्रेम आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को उपहार बांटे

देहरादून। दीपावली के अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर ने ढालनवाला स्थित प्रेम आश्रम पहुंचकर दीपावली मनाई और वृद्जनों को उपहार भी बांटे। उन्होंने दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी की कुशलक्षेम भी पूछी। श्रीमती कौर ने वृद्धाश्रम हेतु हर संभव मदद और सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशी का त्योहार सभी को मिलकर मनाना चाहिए। असहाय और निराश्रितजनों को भी अपनी खुशी में शामिल करना चाहिए इससे उन्हें भी खुशी मनाने का मौका मिलता है।
इससे पूर्व गुरमीत कौर ने हिमज्योति स्कूल पहुंचकर बच्चों को सुख, समृद्धि एवं हर्षोल्लास के पावन पर्व दीपावली  के अवसर पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को  मिठाई व उपहार वितरित  किए, बच्चों के चेहरे खुशी खिल उठे। श्रीमती कौर ने बच्चों को  दीपावली पर्व के महत्व के बारे में भी बताया।  इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

Related posts

आईएसबीटी देहरादून की सडक परियोजना के लिए 48 करोड़ रु की स्वीकृति पर दी सहमति

Anup Dhoundiyal

स्‍कूल बस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत

Anup Dhoundiyal

मानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानताः स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment