News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी

हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर श्रद्धालु हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड और आसपास गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगायीं। दीपावली का त्योहार होने के चलते भोर के समय श्रद्धालुओं की घाटों पर अपेक्षित भीड़ नहीं दिखी लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
गंगा स्नान के साथ ही दीपदान और गंगा मैया का दुग्धाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। हर ओर बम बम भोले के जयकारे लगा रहे हैं श्रद्धालु दान पुण्य करने के साथ ही मंदिरों के दर्शन को भी पहुंच रहे हैं।सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर यातायात प्लान पहले ही तैयार कर लिया गया। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर (आज) 13 नवंबर की रात 12 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Related posts

धूप में नंगे पांव आखों में गुस्सा और महिलाओं की नैनीताल काण्ड के खिलाफ नारों कीे गूंज से देहरादून गूॅज उठा

Anup Dhoundiyal

नैनीताल की ठंडी वादियों में नेताजी की रंगरलियो के किस्से से बाजार गर्म

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी बनबसा में लोगों से मिले व समस्याएं सुनीं

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment