News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बाबा बौखनाग देवता की कृपा से सभी श्रमिक सुरक्षित निकाल लिए जायेंगेः महाराज

देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है ने कहा है कि ऑगर मशीन के क्षतिग्रस्त होने से सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूर को निकालने में कुछ समय अवश्य लगेगा लेकिन भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ और स्थानीय देवता बाबा बौखनाग की कृपा से सभी को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा।
श्री महाराज ने कहा कि सुरंग में जहां मजदूर फंसे हैं दो किमी के लगभग लंबी है वहां सभी सुरक्षित है। मजदूरों के लिए ताजे भोजन, कपड़ों के अलावा सुरंग में रोशनी का उचित प्रबंध किया गया है। पूरा देश उनके सुरक्षित बाहर आने की प्रार्थना कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पल पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। आगे अब इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

Related posts

फटा बादल, मकानों में घुसा मलबा, मची तबाही

Anup Dhoundiyal

सर बडियार, सरनौल-सौत्तरी से सरूताल तक ट्रेक को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित करने पर सीएम का आभार जताया

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी बनबसा में लोगों से मिले व समस्याएं सुनीं

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment