News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

55.3 मीटर पाइप पुश किया गया

देहरादून। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में मंगलवार को मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को कुल 55.3 मीटर पाइप पुश कर लिया गया है।
अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 44 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेजी एवं सावधानी से किया जा रहा है। इस दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

Related posts

अखिल गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने देखी गढ़वाली फिल्म थोकदार

Anup Dhoundiyal

हर चुनौती से निपटने को तैयार है स्वास्थ्य विभागः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

पुलिस ने आधी रात को युवक के पास से दो ग्रेनेड बरामद किया, जानें क्‍या है मामला

News Admin

Leave a Comment