News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मधुर शर्मा के गानों पर जमकर झूमे दूनवासी

देहरादून। आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंटष् की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सन डाउन फेस्ट का  का आयोजन किया गया।  यह आयोजन, क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड, देहरादून में  संपन्न हुआ।  इस कार्यक्रम में बॉलीवुड  एवं उत्तराखंड के जाने-माने  कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में से मधुर शर्मा, डीजे एबीई, डीजे कॉनकारेंट, रजत लाइव संगीत, देहरादून भांगड़ा क्लब की प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां पर  लोगों ने देहरादून के जाने-माने रेस्टोरेंट  के पकवान का स्वाद  स्वाद चखा। पंजाब ग्रिल्स, फ्रेंड्स एंड ब्लेंड, एशिया 7 एवं बर्प  जैसे रेस्टोरेंट  रेस्टोरेंटों ने अपने स्टॉल्स लगाए एवं लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसा।
आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक सारथी घई ने बताया कि सन डाउन फेस्ट देहरादून के लोगों के लिए अनोखा फेस्ट  बन गया है। यहां पर लोग बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों  एवं डीजे की प्रस्तुतियां लाइव देखें  और आनंद लिया। इस तरह के फेस्टिवल आमतौर पर देहरादून में अभी तक आयोजित नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अब देहरादून के युवाओं के लिए हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होने वाले म्यूजिकल नाइट्स एवं एंटरटेनमेंट शो को  हर साल आयोजित करता रहूं  और देहरादून के युवाओं का मनोरंजन करूं।

Related posts

जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से चल रहा है अवैध खनन

Anup Dhoundiyal

अपने आलीशान कार्यालय के लिए भाजपा ने बदल डाला लैंड यूजः गरिमा मेहरा दसौनी

Anup Dhoundiyal

प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 गांवों को बनाया जाए आदर्श ग्रामः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment