News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

विश्व विकलांगता दिवस पर निःशुल्क सी.पी., पोलियो, ऑर्थोपीडिक रोग परामर्श शिविर का आयोजन

देहरादून। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर व सेवा सोसाइटी द्वारा निःशुल्क सी.पी., पोलियो एवं ऑर्थोपीडिक रोग परामर्श शिविर दून विहार जाखन में आयोजन किया गया। इस निःशुल्क परामर्श शिविर में सी.पी., पोलियो एवं विभिन्न प्रकार के हड्डियों की बीमारियों से सम्बन्धित 59 मरीज आये। जिनका कि ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव संजय द्वारा परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य हर एक व्यक्ति की बुनियादी जरूरत है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। स्वस्थ व्यक्ति न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समाज के लिए मददगार होता है। इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य है कि जरूरतमद लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।
संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर इस तरह के समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों का लाभ उठाये। अब तक अस्पताल तीन सौ से भी अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन देहरादून के आस-पास एवं अपने देश-प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी कर चुका है। इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस में भी दर्ज किया जा चुका है।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम घोषणाओं की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

ओवर रेटिंग,अवैध शराब पर अंकुश हेतु टोल फ्री नम्बर जारी

News Admin

तीन दिवसीय गढ़वाल दौरे पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment