News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को आगामी 8-9 दिसंबर को  होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर एफआरआई देहरादून पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 8-9 दिसंबर को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, शहर में रूट डाइवर्ट प्लान समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। एसीएस ने कार्यक्रम स्थल में लगे विभिन्न पंडालों, मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने के साथ ही आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देश एवं दुनिया से बड़ी तादाद में निवेशक उत्तराखंड आ रहे हैं, इस दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों के सामने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की भी झलक दिखे इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाये। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं । इस दौरान कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव विनोद सुमन, सचिव विनय शंकर पांडे,  एडीजी ए.पी अंशुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जिला अधिकारी सोनिका, एसएसपी देहरादून अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

डीजीपी अभिनव कुमार ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

आजादी के बाद पहली बार दिखा ऐसा भव्य नजाराः राजवीर सिंह राठौर

Anup Dhoundiyal

बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियाँ अपने गंतव्यों के लिए रवाना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment