देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अस्पताल पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने उनका इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम से उनके उपचार और उनकी सेहत को लेकर बातचीत की। उन्होंने गांववासी की धर्मपत्नी को ढांढस बढ़ाते उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।