News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

संकल्प यात्रा के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया

रूद्रपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम कुमाऊं के अलग अलग ग्राम पंचायतों में लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को विकासखंड बाजपुर (ग्राम पंचायतें-सरकड़ा एवं राम जीवनपुर) एवं सितारगंज (ग्राम पंचायतें- कल्याणपुर प्रथम एवं नकुलिया) एवं रुद्रपुर  (ग्राम पंचायतें- सतुईया एवं भंगा) गदरपुर ( ग्राम पंचायतें-अलखदेवा एवं अलखदेवी) जसपुर (ग्राम पंचायतें- गढ़ीनेगी एवं करणपुर) में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समस्त ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग नलकूप विभाग खाद्य विभाग, पेयजल विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाई गई। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को आई.ई.सी प्रचार वाहन की एलईडी के माध्यम से विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया साथ ही मौके पर लाभार्थियों को संबंधित विभागों द्वारा राज सहायता पर निवेशोंध्सामग्रियों का वितरण भी किया गया। समस्त कार्यक्रमों में लाभार्थियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव साझा किया गया।     समस्त ग्राम पंचायतों में हेल्थ कैंप भी लगाए गए जिसमें लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।  समस्त विभागों द्वारा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Related posts

मैनहट्टन हमले पर शोक जताया

News Admin

आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारियों ने सीएम को दी दीपावली की बधाई

Anup Dhoundiyal

विभिन्न जिलों में 113 राजस्व बाढ़ चौकियों स्थापित की गयी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment