News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों को राज्यपाल ने किया याद

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को विजय दिवस के अवसर पर शौर्य स्थल, देहरादून में मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, वीरता, शौर्य तथा पराक्रम का प्रतीक है।
राज्यपाल ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 का दिन भारत के इतिहास में वह गौरवशाली क्षण था जब हमारे वीर सैनिकों ने अपने शौर्य, पराक्रम और बलिदान से एक नई गाथा लिखी थी। इस युद्ध के दौरान देश के सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित की गई असाधारण वीरता को देश कृतज्ञता के साथ याद करता है और उनके अद्वितीय साहस एवं बलिदान की कहानियां प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित कराती हैं। इस अवसर पर जीओसी सब एरिया मेजर जनरल आर. प्रेम राज, रियर एडमिरल एल.एस. पठानिया, और वरिष्ठ पूर्व सैनिक, देहरादून स्टेशन के सेवारत अधिकारी, जेसीओ और अन्य रैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

सूचना का अधिकार अधिनियम की 18वीं वर्षगांठ पर राजभवन में आयोजित हुई कार्यशाला

Anup Dhoundiyal

आस्ट्रेलियन टीक एवं काली मिर्च के पौधों की खेती के प्रोत्साहन पर प्रस्तुतीकरण दिया

Anup Dhoundiyal

विधानसभा में सीएम ने किया राज्यपाल का स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment