News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भगवान महावीर के पोस्टर किया विमोचन

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर बीकेएस संजय द्वारा भगवान महावीर के 2550वंे निर्माण वर्ष के शुभ अवसर पर भगवान महावीर का पोस्टर विमोचन कराया। इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश है जियो और जीने दो जिसे हम सभी को पालन करना चाहिए किसी भी जीव को उतना ही जीने का अधिकार है जितना हमें है कभी जैन धर्म को अहिंसा परमो धर्म भी कहा जाता है जिसमें सभी साधु संत जीवों की रक्षा करते हुए नंगे पांव चलते हैं किसी भी तरह की हिंसा नहीं होने देते चाहे उसमें भाव हिंसा हो जीव हिंसा हो इत्यादि।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि जियो और जीने का संदेश लेकर भगवान महावीर इस दुनिया में आये जिन्होंने विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया। आने वाले समय में इस पृथ्वी पर जीवन तभी सुरक्षित होगा जब हम भगवान महावीर के संदेशों को मानेगे और उन पर चलने का प्रण लेंगे आने वाला नया वर्ष भगवान महावीर के 2550 वां निर्वाण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन नरेश चंद्र जैन राजकुमार तिवारी दिनेश शर्मा मंजू शर्मा सुनील अग्रवाल एसपी सिंह विशंभर नाथ बजाज आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

अब उत्तराखंड में होगा औषणधीय गुणों से भरपूर कीड़ाजड़ी का अध्ययन

News Admin

महिला सशक्तिकरण के लिए निशुल्क प्रशिक्षण

Anup Dhoundiyal

अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment