उत्तरप्रदेश

क्रीडा एवं स्काउट गाईड प्रतियोगिता

शामली- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय जनपद मिनी क्रीडा एवं स्काउट गाईड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
शनिवार को शहर के उधम सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिवसीय जनपद मिनी क्रीडा एवं स्काउट गाईड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने ध्वजरोहण कर किया। सर्वप्रथम मार्चपास्ट निकला गया, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई। जिसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड, कडडी आदि प्रतियोगिताओ ंका आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से आये सैकडों छात्र-छात्राओं से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पढाई के साथ साथ बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अवश्य भाग लेना चाहिए ताकि उनको मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके। उन्होने मौके पर प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। मौके पर योगश राठी, इस्लाम सहित शिक्षक तथा शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

Related posts

राजकीय महिला महाविद्यालय रासेयो शिविर का आयोजन

News Admin

आंगनवाडियों को भारतीय किसान यूनियन का समर्थन

News Admin

जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल का छठा वाॢषकोत्सव

News Admin

Leave a Comment