News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पुलिस उपाधीक्षक निहारिका एवं महिला आरक्षी डॉली को किया सम्मानित

देहरादून। एनसीआरबी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सीसीटीएनएस/आईसीजे में अच्छी कार्यप्रणाली पर 5वें सम्मेलन में उत्तराखण्ड पुलिस के जनपद हरिद्वार में तैनात पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल एवं जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात महिला आरक्षी डॉली जोशी को प्रदेश में सीसीटीएनएस/आईसीजेएस के कुशल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है। ब्ब्ज्छै-प्ब्श्रै प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करने का उद्देश्य रखती हैं। साथ ही इस परियोजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस ब्यूरोज को अपने अपराध संबंधी डेटा को साझा करने का भी सहयोग मिलता है। अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उनकी इस उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी।

Related posts

10 हजार बेरोजगारों को मिलेगी सहकारिता में नौकरी: धन सिंह

News Admin

जेसीबी व पोकलैंड खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

Anup Dhoundiyal

दून हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव लड़की डिस्चार्ज , कोरोनेशन भर्ती, मचा हंगामा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment