विकासनगर। क्षेत्र के वन गुर्जरों ने मोर्चा द्वारा हर वक्त उनकी समस्याओं के निराकरण एवं मुसीबत में साथ देने के लिए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। नेगी ने कहा कि वन गुर्जरों को मुख्य धारा में जुड़ने के लिए शिक्षित, जागरूक एवं संगठित होना पड़ेगा तभी उनकी आने वाली पीढ़ियां आगे बढ़ पाएंगी तथा आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त हो पाएंगी। महासचिव आकाश पंवार ने कहा कि मोर्चा मोर्चा हर वक्त वन गुर्जरों की हितों को लेकर उनके साथ है। अभिनंदन करने वालों में मोर्चा के इदरीश तथा जहूर हसन, नूर आलम, लियाकत, शोएब, बिन्नू,आजाद, गोटी, अंजुम, युसूफ,हनीफ, जाफर, जान्नी, गनी, मासूम आदि थे।