News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

धूमधाम से मना विकास निकेतन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

विकासनगर/देहरादून। विकास निकेतन पब्लिक स्कूल, डंडा जीवनगढ़ की 44वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नेगी ने कहा कि स्कूल के डायरेक्टर विनयकांत नौटियाल, मोहिनी नौटियाल एवं प्रधानाचार्य शैलेश नौटियाल, शिखा नौटियाल के अथक प्रयासों से विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करा रहा है।
नेगी ने कहा कि आज जिस तेजी से नैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक मूल्यों का हनन हो रहा है, उसको युवा पीढ़ी हमारे छात्र ही बचा सकते हैं, जिसके लिए उनको जमीनी हकीकत एवं बारीकी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। आधे-अधूरे ज्ञान की वजह से युवा पीढ़ी अंधकार की ओर बढ़ रही है। आज देश में जिस तरह से स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को अपशब्द कहकर अपमानित किया जा रहा है तथा इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है वो देश व समाज लिए की सेहत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हेमचंद सकलानी, आकाश पंवार व महिपाल सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, काबिले तारीफ है स कार्यक्रम के अंत में श्री नौटियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में-लायंस क्लब के अध्यक्ष यमन चैधरी, जयंती पटवाल, अशोक चंडोक,राजू बिंजोला, बीना डोभाल, सुमन मोहन मंमगाई, वंदना काला, सुषमा बछेती, प्रवेश पंत व पंकज खुगशाल आदि मौजूद थे।

Related posts

ऋषिकेश पहुंची गाडू घड़ा यात्रा, श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

Anup Dhoundiyal

भाजपा की “सियासी पिच ” पर रावत की फील्डिंग

Anup Dhoundiyal

आर्गेनाइजशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट ने शक्ति नहर के दोबारा क्लोजर को लेकर बड़े खेल की आशंका जताई

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment