News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक में 5 पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने पर बनी सहमति

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर सूचना निदेशालय, रिंग रोड देहरादून में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक हुई।
इस दौरान बैठक में 5 पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) से आर्थिक सहायता देने हेतु समिति ने सहमति जताई। साथ ही मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अन्तर्गत 3 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन देने पर सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार एवं मृतक पत्रकार के आश्रितो हेतु पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) की स्थापना वर्ष 2008 में की गई। वर्तमान में पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) के मूलधन ₹7 करोड से अर्जित ब्याज के रूप में लगभग ₹24 लाख की धनराशि एंव ₹ 1 करोड़ 25 लाख की एफ.डी के रुप में जमा है। कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से ही पत्रकार एंव उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा वर्तमान में प्रदेश के 15 पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह ₹ 8-8 हजार पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। इस दौरान समिति के सदस्यों के रूप में अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक शशि सिंह, डॉ. बी.डी. शर्मा, दिनेश जोशी, निशा रस्तोगी, दीन दयाल मित्तल, उपस्थित रहे।

Related posts

गजियावाला क्षेत्र में बेरोकटोक हो रहा अवैध खनन

Anup Dhoundiyal

सीएम ने 261 संस्कृत विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, रविवार को लेंगे शपथ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment