News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मिस्टर एवं मिस वेनम में युवाओं ने स्टेज पर बिखेरे जलवे

देहरादून। मिस्टर एवं मिस वेनम का आयोजन कैनाल रोड स्थित वेनम क्लब में किया गया जिसमेे वाणी एवं मोहम्मद कैफ मिस एवं मिस्टर वेनम रहे। कार्यक्रम में बतौर जज मानसी शर्मा मिसेज 2018 एवं माही सोनी सहित मिस आईकॉनिक 2023 दीपाली मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक सविता कपूर मौजूद रहीं।
जानकारी देते हुए जुल्फिकार टाइगर ने बताया कि 16 दिसंबर को राहुल राय के कार्यक्रम के उपरांत मिस्टर एवं मिस वेनम की घोषणा कर दी गई थी और तभी से ऑडिशंस का काम चल रहा था इस पूरे कार्यक्रम को सजना में 10 से 12 दिन लग गए और आज मिस्टर एवं मिस वेनम का फाइनल हो रहा है। इसके लिए लगभग 200 युवाओं के ऑडिशन लिए गए और आज यहां पर फाइनल तीन राउंड के बाद परिणाम घोषित किए गए। इस मौके पर धीरज कुमार ,प्रदीप कुमार, हिमांशु नारियल, पुरुषोत्तम भट्ट ,कोरियोग्राफर राज कुरैशी ,फैशन डिजाइनर सोनम शाह ,नमन दीप ,असिस्टेंट शुभम आदि मौजूद थे।

Related posts

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वायुसेना के विंग कमांडर अनुपम गुसाईं दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

स्पीकर अग्रवाल ने 150 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की

Anup Dhoundiyal

लोगों तक स्वच्छ, सस्ती, सुलभ और विश्वसनीय ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करें ऊर्जा विभागः मुख्य सचिव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment