News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

हरिद्वार सांसद ने लोगों को दिलाई विकसित राष्ट्र शपथ

हरिद्वार। शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार  को हरिद्वार के झबरेड़ा और भगवानपुर पहुंची। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रहे विभिन्न विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। दोनों स्थानों पर संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।दोनों स्थानों पर आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
झबरेड़ा और भगवानपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मौजूद लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। झबरेड़ा में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि विकसित भारत यात्रा देश को विकास के पथ पर ले जाएगी। झबरेड़ा और भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई विभागों के शिविर भी आयोजित किये गए।झबरेड़ा और भगवानपुर में आयोजित शिविर मे 100 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच की गई।झबरेड़ा में पीएम स्वनिधि योजना से 10 लोगों को लोन दिया गया व 15 लोगों के आधार कार्ड बनवाये गए। इस दौरान महिलाओं 02 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई और 05 लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, ज़िला उद्योग और समाज कल्याण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।

Related posts

कैबिनेट ने दी रोडवेज, निजी आपरेटर और सिटी बस का किराया दोगुना करने को मंजूरी

Anup Dhoundiyal

सीएम ने की सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

Anup Dhoundiyal

18 को केदारनाथ और 19 मई को बदरीनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

News Admin

Leave a Comment