पनीपत- राशन वितरण ओर स्वच्छ भारत आह्वान दोनों प्रोजेक्ट रोटरी क्लब पानीपत मिड टाऊन द्वारा आज एक साथ किये गये। आरंभ में माडल टाऊन स्थित क्लब के कार्यालय में 125 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रवीन्द्र जुनेजा रहे उन्होंने आज का सारा खर्च वहन किया गया। उन्होंने अपनी पत्नी कांता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राशन वितरण किया। बताने योग्य है कि यह प्रोजेक्ट पिछले 10 वर्ष से चल रहा। जिसमें क्लब के सभी सदस्य अपना सहयोग करते हैं। राशन वितरण के बाद स्वच्छ इंडिया प्रोजेक्ट की जागरूकता रैली शुरू हुई। सफ ाई अभियान में क्लब के काफ ी सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य रूप से पाईट कालेज समालखा, प्रधान जिज्ञासा अरोरा, सचिव विश्व गर्ग, वसु बंसल, पुनीत जैन, रागव शर्मा, हार्दिक दीवान, निशांत ब्रेजा, अंकित गर्ग, अमन गोयल, साक्षी मित्तल, पायल मुंडारा, सिद्दार्थ जैन, देवश नांरग, रोट्रेक्ट ली कोर्बुसिर, क्लब से प्रधान नंदन, अतुल, पूजा, पूनम, अश्मिता, नितेश, साहिल व मुकेश आदि ने भी भाग लिया। ये टीम अन्य शहरों में भी इस प्रॉजेक्ट के लिए भ्रमण कर के रैली जरिये सफ ाई के लिए जनता के सामने उनको जागरूक करेगी। यह रैली पानीपत में 8 मरला, परूथी चौक, माडल टाउन क्लब के आस पास निकाली गई। जिसमें श्लोगन के जरिये नागरिकों तक अपनी बुलंद आवाज के साथ नारे लगा कर रैली की। इस अवसर पर रंजीत भाटिया, रमन अनेजा, प्रधान नरेन्द्र भाटिया, सचिव संजय भालोटिया, संजय कटारिया, ओ.पी.रनोलिया, अशोक छोक्करा, सुरेश गुगलानी, मनहोर लाल सेतिया, हरबंस मलिक, नीरज अग्रवाल, विनोद धमीजा, अनिल खुराना,कुलदीप ढिंगरा व देवेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
previous post