News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

154 ग्राम अवैध चरस समेत महिला तस्कर गिरफ्तार

ंरुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के तहत पुलभट्टा पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चरस बरामद की।
जनपद में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की रात  थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की  पुलिस बरा बाजार में तीन पानी को जाने वाले कट के पास पहुंची तो एक संदिग्ध महिला पुलिस को दिखाई दी। पुलिस ने उसे  पकड़ लिया। उस पर नशे से संबंधित सामान होने की आशंका को देखते हुए सीओ को बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना नाम गुडिया निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा  तथा ग्राम सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता बताया। पुलिस ने उसके पास से 154 ग्राम अवैध चरस बरामद की। पूछताछ में महिला ने पुलिस बताया कि पहले  पति चरस तस्करी का काम करता था किन्तु जब उस पर मुकदमें हो गए तो उसने भी चरस बेचना शुरु कर दिया।  बहेडी से एक व्यक्ति से चरस  लेकर आने की बात बताई।  चरस फुटकर में बेचकर परिवार का भरष पोषण करती। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

केंद्रीय कृषि मंत्री ने पुरस्कृत किया उधमसिंहनगर की डीएम को

Anup Dhoundiyal

सीएम ने समाज कल्याण विभाग के 26 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

Anup Dhoundiyal

मानक पूर्ण करने पर घोषित होंगे आयुष्मान ग्रामः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment