News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

डीआईटी विश्वविद्यालय में मनाई गई विवेकानंद जयंती

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन देहरादून के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ डी आई टी विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रियदर्शन पात्रा एवं कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र के दौरान नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक आर्यन त्यागी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी एक सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया गया सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देहरादून ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के छात्र देहरादून के विभिन्न चैराहों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा यातायात के विषय में जागृति प्रदान करेंगे।
इस मौके पर उत्तराखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया । कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के डॉक्टर डॉ नवीन सिंगल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा एक रैली भी निकाली गई, रैली के द्वारा छात्रों के बीच यातायात की समस्याओं को कुशल रूप से चित्रित किया गया। अंत में आर्यन त्यागी ने सभी का धन्यवाद किया।

Related posts

मेक्सिको के कैनकुन में तीन दिवसीय थोक बाजारों के विश्व संघ सम्मेलन का हुआ समापन

Anup Dhoundiyal

दून में कारगी चैक के पास 7 मार्च तक आयोजित की जा रही हस्तशिल्प प्रदर्शनी

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment